शाहरुख़ ,शहीद इंद्रा ज्योति नगर से जयपुर वाणी के माध्यम से अपनी बात साझा कर रहा है की हमारी बस्ती में बिजली की समस्या है हमारे यहाँ का बिजली का खम्भा ख़राब रहता है में चाहता हूँ की हमारे यहाँ बिजली के खम्भे को सही किया जाए |
सुमित ,शहीद इद्न्द्र ज्योति नगर से जयपुर वाणी के माध्यम से अपनी बात साझा कर रहा है की हमारे यहाँ पर कचरे की गाडी अन्दर तक नहीं आती है बाहर से ही चली जाती है हमें पता ही नहीं चलता की कचरे की गाडी आई है या नहीं इससे कचरा इकठ्ठा ही रह जाता है इसका जल्द से जल्द निवारण करें
शबनम बानो ,शहीद इन्द्रा ज्योति नगर से जयपुर वाणी के माध्यम से अपनी बात साझा कर रही है की हमारे यहाँ रोड की समस्या है पूरा रोड खुदा हुआ है कृपया आप कुछ करे धन्यवाद
तरन्नुम ,शहीद इंद्रा ज्योति नगर से जयपुर वाणी पर अपनी बात साझा कर रही है की हमारे यहाँ गलियां छोटी होने के कारण कचरे की गाडी अन्दर नहीं आती है तो हमें बहुत परेशानी होती है हम चाहते है यहाँ पर कोई कर्मचारी रोड साफ़ करने के लिए लगाइए
सना shahid इंदिरा ज्योति नगर से जयपुर वाणी पर बता रही है कि बारिश होने के कारण सड़के खराब हो रही है जिस कारण लोगों को बहुत ज्यादा दिक्कत आ रही है पनकी रोड की समस्या का समाधान करें
रानो ,शहीद इन्द्रा ज्योति नगर से जयपुर वाणी के माध्यम से अपनी परेशानी साझा कर रही है की हमारे यहाँ पर पानी गंदा आ रहा है मैं ये चाहती हूँ की पाइप लाइन सही कराई जाए ताकि पानी सही आए
रेशमा,शहीद इंद्रा ज्योति नगर से जयपुर वाणी के जरिए अपनी परेशानी साझा कर रही है की उनके बच्चे का आधार कार्ड नहीं बन रहा है उसकी वजह से उसके एड्विशन में दिक्कत आ रही है पहले की रशीद गुम चुकी है काफी टाइम हो हो गया हमने कई जगह कोशिश की लेकिन कुछ भी समाधान नहीं हुआ अब हम कहाँ जाए किससे बात करे कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है और पहले मेरे पति सभी काम कर लेते थे लेकिन वो अब नहीं रहे मैं क्या करू |
खुशबु ,शहीद इन्द्रा ज्योति नगर से जयपुर वाणी के जरिए अपनी बात साझा कर रही है की हनारे यहाँ पहले सीवर लाइन नहीं थी लेकिन जयपुर वाणी में शिकायत दर्ज करने के बाद अब हमारी बस्ती में सीवर लाइन डल चुकी है उसके लिए धन्यवाद
शहीद इन्द्रा ज्योति नगर से लाडो जयपुर वाणी पर अपनी बात साझा कर रही है उनकी बस्ती में बीसलपुर पाइप के पानी की जरुरत है और पाइप लाइन नहीं है पानी नहीं आता है
करीम, शहीद इंद्रा ज्योति नगर, जयपुर वाणी पर साँझा कर रही है उनकी बस्ती मे कचरे की गाड़ी नहीं आरही है जिसकी वजह से बहुत परेशानी है बस्ती मे कचरे की गाड़ी भेजने की कृपा करे