राजस्थान राज्य के जयपुर जिला के पर्वत कॉलोनी से विजय कँवर मोबाइल वाणी के माध्यम से यह कहती हैं कि वह अपने पंचायत सचिव को कचड़े की गाड़ी न आने की सुचना दी। जिसको लेकर अब उनके मोहल्ले में कचड़े की गाड़ी समय से आने लगी है
राजस्थान राज्य के जयपुर जिला के पर्वत कॉलोनी से विजय कँवर मोबाइल वाणी के माध्यम से यह कहती हैं कि उन्होंने नगर निगम में चार दिनों से लगातार फ़ोन लगाकर शिवर की सफाई के लिए बोली थी। लेकिन अभी सफाईकर्मियों द्वारा शिवर की सफाई नहीं की गई है। जिसके चलते वह काफी परेशान हैं
विजय कवर,आमागढ़,पर्वत कॉलोनी, वार्ड नंबर 84 से साँझा कर रही है की उनके वार्ड में सीवर भर बार भर जाता है जिसके लिए नीले की सफाई तोह कर दी जाती है पर चैम्बर खाली नहीं करवाया जा रहा, न ही उसका मलबा निकला जा रहा है कृपया मद्दत करे और चैम्बर से मलबा खाली कर वाये।
Transcript Unavailable.
कमला पर्वत कॉलोनी से साँझा कर रही है की उनकी बस्ती में रोड टूटी हुई है गद्दे हो रहे है, जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानी आरही हैं, हर जगह मिटटी और गन्दगी हो रही है
बीनू ,पर्वत कॉलोनी से जयपुर वाणी के माध्यम से अपनी बात साझा कर रही है की हमारे यहाँ पर सीवर की बहुत ज्यादा समस्या है सीवर का पानी रोड पर बह रहा है और गन्दा हो रहा है और आने जाने में बहुत परेशानी हो रही है तीन चार दिन हो गए कोई सफाई करने वाले भी नहीं आ रहे है हमारी सुनवाई करें धन्यवाद
चेतना ,पर्वत कॉलोनी से जयपुर वाणी के माध्यम से अपनी बात साझा कर रही है की हमारी बस्ती में पानी की बहुत दिक्कत हो रही है दस पन्द्रह दिन हो गए पानी नहीं आता है जो पानी आता है वो गंदा आता है और बदबू आती है थोड़ी देर पानी आता है वो भी पीने लायक नहीं आता है हम कई बार शिकायत भी करके आये है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है और वहां से टेंकर भी भेजते है जिससे पूर्ति भी नहीं होती है पूरा पानी सड़क पर फ़ैल जाता है कृपया हमारी सुनवाई करें |
मीना देवी ,पर्वत कॉलोनी से जयपुर वाणी के माध्यम से अपनी बात साझा कर रही है की हमार्फी बस्ती में सेवर लाइन की समस्या है यह बार बार भर जाती है कृपया नई सीवर लाइन की व्यवस्था करें
मीना देवी ,पर्वत कॉलोनी से जयपुर वाणी के माध्यमसे अपनी बात साझा कर रही है की हमारी बस्ती में सड़कों की बहुत ज्यादा समस्या है सड़कें टूटी हुई है और सीवर लाइन भी टूटी हुई है इसका समाधान करें
कमला ,पर्वत कॉलोनी से जयपुर वाणी के माध्यम से अपनी बात साझा कर रही है की हमारी बस्ती में पानी की बहुत ज्यादा समस्या हो रही है एक महीना हो गया पानी नहीं आ रहा नालों में गन्दा पानी आता है जो पीने लायक नहीं है हम बहुत परेशान हो रहे है पानी में बदबू आती है पानी सीवर लाइन से मिक्स होकर आ रहा है एक महीने से बहुत दुखी हो रहे है हमारे यहाँ पर सिर्फ टेंकर भेज देते है उससे सभी की पूर्ति नहीं होती है पानी के लिए आपस में लोग लड़ते है हमारी सुनवाई करें |