वार्ड नंबर 7 , भत्ता बस्ती से बीवी खातून जयपुर वाणी पर साँझा कर रहे है की उनके पति को गुजरे 3 साल हो चुके हैं, पेंशन मिलती है पर राशन नहीं मिलता, इसके लिए मुझे क्या करना होगा, जानकारी दे
शबाना भत्ता बस्ती से जयपुर वाणी पर बता रही है की उन की बस्ती में कचरा रोड पर पड़ा रहता है जिससे जानवर फेला देते है जिससे हम लोगो को बहुत ज्यादा परेशानी होती है हम लोग यह चाहते है की उन की सफाई की जाये
वार्ड नंबर 17 से एक श्रोता जयपुर वाणी पर साँझा कर रहे है की उनकी बस्ती सीवर का गन्दा पानी हर जगह फेल रहा है, कचरा हो रहा है और गन्दगी बहुत हो रही है कृपया सफाई कर्मचारी भेजे
साहिल, बापू बस्ती से साँझा कर रहे है की उनकी बस्ती में रोड टूटे हुए हैं रोड को ठीख करवाए, बहुत परेशानी आरही है, सड़क में गड्ढो में पानी भर जाता है रोड डलवाये
न्यू संजय नगर भट्टा बस्ती से शकील jaipur vani बता रहे हैं कि उनकी बस्ती में एक खड्डे वाले शौचालय है वह आए दिन भरते रहते हैं गड्ढे खाली नहीं हो सकते हैं तो वह लोग यह चाहते हैं कि उनकी बस्ती में सीवर लाइन डलवाए जा सके जिससे उनका बार-बार गड्ढे खाली करवाने की समस्या से उन लोगों को निजात मिल सके
मदन भट्टा बस्ती से जयपुर वाणी पर बता रहे हैं कि उनकी बस्ती में बोरवेल का पानी आता है और वह पीने में अखाड़ा लगता है पीने में खारा लगता है तो वह लोग चाहते हैं कि उनकी बस्ती में बीसलपुर पाइप लाइन डालें जिससे उनको पीने के लिए शुद्ध व साफ पानी मिल सके
आँचल ,भट्टा बस्ती से जयपुर वाणी के जरिए अपनी बात साझा कर रही है की हमारी बस्ती में हमारी बस्ती में सभी जगह नालियों की समस्या है सभी जगह नालियों की वजह से पानी भरा रहता है जिससे बहुत ज्यादा गंदगी हो जाती है|
राजस्थान राज्य के जयपुर जिला के बट्टा बस्ती से रेहाना ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उनके बस्ती में गड्ढे वाले शौचालय है, जिनकी सफाई नहीं की जाती है। उनके बस्ती में सीवर लाइन नहीं बना है
समीन ,भट्टा बस्ती से जयपुर वाणी पर पर अपनी बात साझा कर रह रही की उनकी बस्ती में सीवर लाइन नहीं है है हमारे यहाँ शौचालय के गड्डे बने हुए है जो बार बार भर जाते है जिससे बहुत दिक्कत होती है हम चाहते है की यहाँ सेवर लाइन आये |
Transcript Unavailable.