मुन्नी, आमागढ़, से साँझा कर रही है की उनकी बस्ती में पानी सही समय आने लगा है और पहले से अच्छा आने लगा है, पानी का समय भी चेंज हो गया है

पप्पूलाल ,आमागढ़ पर्वत कॉलोनी से जयपुर वाणी के माध्यम से अपनी बात साझा कर रही है की हमारे यहाँ पानी गंदा आ रहा है पानी पीले रंग जैसा आ रहा है बच्चों में उलटी दस्त जैसी समस्या हो रही है कृपया करके साफ़ पानी भेजें

लाली ,आमागढ़ कच्ची बस्ती से जयपुर वाणी के माध्यम से अपनी बात साझा कर रही है की हमारी बस्ती में कचरे की गाडी नहीं आती है कृपया कचरे के लिए हाथ की गाडी की व्यवस्था करें

विजय कंवर ,आमागढ़ पर्वत कोलोनी से जयपुर वाणी के माध्यम से अपनी बात साझा कर रही ही की हमारे यहाँ पर पानी बहुत कम आ रहा है हम चाहते हें की हमारे यहाँ पानी तेजी से प्रेशर के साथ आए मोटर के द्वारा भी पानी उपर नहीं आ रहा है

विजय कँवर आमागढ़ पर्वत कॉलोनी ,वार नंबर 84 से जयपुर वाणी के माध्यम से अपनी बात साझा कर रही है की हमारे यहाँ एक खड्डा है जिसमे बरसात का पानी इकठ्ठा हो जाता है तथा बस्ती के सभी घरों को पानी उसी खड्डे में इकठ्ठा हो जाता है जिससे उसमे मक्खी एवं मच्छर हो रहे है में ये चाहती हूँ की हमारे यहाँ दवाई छिडकने का काम जल्द से जल्द होना चाहिए क्योंकि इसे लोग बीमार हो रहे है |

विजय कँवर, आमागढ़ पर्वत कॉलोनी वार्ड नम्बर 84 से जयपुर वाणी के माध्यम से अपनी बात साझा कर रही है की हमारी बस्ती में कचरे की गाडी के साथ-साथ कचरे को उठाने वाला कर्मचारी भी आना चाहिए क्योंकि कचरा इकठ्ठा रहता है तो जानवर उसे इधर उधर कर देते है हम ये चाहते है की कचरे को उठाने वाले कर्मचारी भी आना चाहिए

विमलेश ,आमागढ़ से जयपुर वाणी के माध्यम से अपनी बात साझा कर रही है की हमारे यहाँ सीवर लाइन रुकी हुई है कृपया इसकी सफाई करवाएं

विजय कवर, वार्ड पार्षद 84 से सेनिटरी इंस्पेक्टर श्री मान राजेंद्र को धन्यवाद,उनके है सपोर्ट के लिए धन्यवाद, उन्हें जब भी किसी सफाई संबंधित मुद्दे के लिए कॉल किया जाता है वे तुरत सेवा दिलवाते हैं

राजस्थान राज्य के जयपुर जिला आमागढ़ से सरिता जयपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से यह कहती हैं कि उनके मोहल्ले में अभी तक सड़क की व्यवस्था नहीं की गई है। जिसके चलते लोगों को आने जाने में काफी समस्या हो रही है

Transcript Unavailable.