राजस्थान राज्य के जयपुर जिला के आमागढ़ से श्यामा जयपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से यह कहती हैं कि उनके मोहल्ले में कचड़े की गाड़ी नहीं आती है

राजस्थान राज्य के आमागढ़ से मोबाइल वाणी के माध्यम से अंजलि बता रही हैं की इनके यहाँ पर कचड़े की गाड़ी नहीं आती है और वयस्था बहुत ख़राब है

राजस्थान राज्य के जयपुर जिला के आमागढ़ से कोमल ने जयपुर वाणी के माध्यम से संतोष जी से बातचीत किया। बातचीत में उन्होंने बताया कि उनके बस्ती में बहुत ज्यादा गन्दगी रहती है। चैम्बर भर जाने पर सफाईकर्मी चैम्बर साफ़ करने के लिए भी नहीं आते है

राजस्थान राज्य के जयपुर जिला के आमागढ़ से कोमल ने जयपुर वाणी के माध्यम से कृष्ण जी से बातचीत किया। बातचीत में उन्होंने बताया कि उनके बस्ती में चैम्बर भर गया है और इसकी सफाई नहीं की जा रही है। जिससे चैम्बर की साड़ी गन्दगी सड़क में फैली रहती है

राजस्थान राज्य के जयपुर जिला के आमागढ़ से कोमल ने जयपुर वाणी के माध्यम से मनीष जी से बातचीत किया। बातचीत में उन्होंने बताया कि उनके बस्ती का गटर भरा हुआ है। गटर की सफाई भी नहीं की जाती है जिससे बस्ती के लोग काफी परेशान हैं

राजस्थान राज्य के जयपुर जिला के आमागढ़ से कोमल ने जयपुर वाणी के माध्यम से बनवाजी जी से बातचीत किया। बातचीत में उन्होंने बताय कि उनके बस्ती में नाले भरे हुए है जिसकी ससफ़ाई नहीं की जाती है। नालियों में मच्छर भर जाते है जिनके काटने से बच्चे बीमार होते है

राजस्थान राज्य के जयपुर जिला के आमागढ़ बस्ती से राजेश ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उनके बस्ती में चैम्बर भर जाता है तो उसकी सफाई नहीं की जाती है। चैम्बर की साड़ी गन्दगी सड़क में फ़ैल जाती है

राजस्थान राज्य जयपुर जिला के आमागढ़ से रूचि कवर ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उनके क्षेत्र कचड़े की गाडी समय से नहीं आती है। जिसके कारण कचड़े को इधर उधर फेकना पड़ता है

राजस्थान राज्य के जयपुर जिला के आमागढ़ से मुकुल मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि राशन कार्ड चालू नहीं हुई है जिसकारण राशन नहीं मिल रहा है।