वार्ड नंबर 7, न्यू संजय नगर की ही सदस्या मुबीना जी ( एकलनारी) इस कार्यक्रम के माध्यम से अपनी बस्ती के पानी की कहानी को साझा कर रही है - कैसे समुदाय ने पानी को लेके संघर्ष किया और कैसे सभी समुदाय के लोगी ने मिल कर, पानी पर काम किया और बस्ती की पानी की समस्या को हल किया। तोह आइये सुनते हैं मुबीना जी को