नमस्ते साथियों । जयपुर वाणी पर आप सुन रहे हैं कार्यक्रम “सुरक्षा हमारा हक़” इस कार्येक्रम में आप सुनेंगे सफाई कर्मचारी की स्वयं की सुरक्षा से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ | जयपुर की ही बस्ती में रहने वाले सफाई कर्मचारि रमेश, मोहन और सुषमा अपने साथी कर्मचारी के साथ हुई एक घटना को लेकेर बहुत परेशान है और इस बात को लेकर उनके बीच में गंभीर चर्चा होती है।