नमस्ते , मैं बाबू भाई भटटा बस्ती से बोल रहा हु हमारे कचरे की गाड़ी आती है पर एक मिनट रूकती है और चली जाती है कचरा ले कर पीछे पीछे भागते रो आवाज़ देते रहो रुकता ही नहीं है। सफाई भी ढंग से होती ही नहीं है। तो कचरे की गाड़ी ढंग से भेजे की वो सबका का कचरा ले केर जाय। कचरे की गाड़ी के पीछे दौड़ते रहते है वो सुनता नहीं है , धन्यवाद।