नगर निगम ग्रेटर जयपुर द्वारा, डिजिटल कचरा संग्रहण प्रणाली एप के बारे में मनोहरपूरा और मुरलीपुरा निवासियों को, जयपुर वाणी के माध्यम से जानकारी दी जा रही है। इस विषय को श्रीमान मनोज शर्मा सर ( अधिशासी अभियंता) ने विस्तार रूप श्रोताओ को सुचना प्रदान कि है और एप को कैसे इस्तेमाल किया जाये और कैसे कचरे की गाड़ी अब डिजिटली ट्रेक की जा सकेगी। इस एप के जरिये स्वच्छता की मॉनिटरिंग आसानी से होगी। जयपुर वाणी इस महत्वपूर्ण सुचना के लिए सर को धन्यवाद दे रही हैं।