पूनम जवाहर नगर टीला नंबर 5 से जयपुर वाणी पर बता रही है कचरे के कारण पीछे की तरफ पानी भरा हुआ है जिससे उन लोगों को काफी ज्यादा दिक्कत आ रही है स्कूल जाने के लिए बच्चे भी उस पानी में से होकर के निकलते हैं जिससे ज्यादा परेशानी हो रही है और उनकी बस्ती कि नालिया इतनी बड़ी हुई है कि उससे कई तरह के मच्छर पैदा हो रहे हैं और मैं रात के समय में काटते हैं जिससे बीमारियां हो रही है उल्टी बुखार जैसी बीमारियां हर घर में किसी को हो रही है