चेतना ,पर्वत कॉलोनी से जयपुर वाणी के माध्यम से अपनी बात साझा कर रही है की हमारी बस्ती में पानी की बहुत दिक्कत हो रही है दस पन्द्रह दिन हो गए पानी नहीं आता है जो पानी आता है वो गंदा आता है और बदबू आती है थोड़ी देर पानी आता है वो भी पीने लायक नहीं आता है हम कई बार शिकायत भी करके आये है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है और वहां से टेंकर भी भेजते है जिससे पूर्ति भी नहीं होती है पूरा पानी सड़क पर फ़ैल जाता है कृपया हमारी सुनवाई करें |