कमला ,पर्वत कॉलोनी से जयपुर वाणी के माध्यम से अपनी बात साझा कर रही है की हमारी बस्ती में पानी की बहुत ज्यादा समस्या हो रही है एक महीना हो गया पानी नहीं आ रहा नालों में गन्दा पानी आता है जो पीने लायक नहीं है हम बहुत परेशान हो रहे है पानी में बदबू आती है पानी सीवर लाइन से मिक्स होकर आ रहा है एक महीने से बहुत दुखी हो रहे है हमारे यहाँ पर सिर्फ टेंकर भेज देते है उससे सभी की पूर्ति नहीं होती है पानी के लिए आपस में लोग लड़ते है हमारी सुनवाई करें |