विजय कँवर आमागढ़ पर्वत कॉलोनी ,वार नंबर 84 से जयपुर वाणी के माध्यम से अपनी बात साझा कर रही है की हमारे यहाँ एक खड्डा है जिसमे बरसात का पानी इकठ्ठा हो जाता है तथा बस्ती के सभी घरों को पानी उसी खड्डे में इकठ्ठा हो जाता है जिससे उसमे मक्खी एवं मच्छर हो रहे है में ये चाहती हूँ की हमारे यहाँ दवाई छिडकने का काम जल्द से जल्द होना चाहिए क्योंकि इसे लोग बीमार हो रहे है |