विजय कँवर, आमागढ़ पर्वत कॉलोनी वार्ड नम्बर 84 से जयपुर वाणी के माध्यम से अपनी बात साझा कर रही है की हमारी बस्ती में कचरे की गाडी के साथ-साथ कचरे को उठाने वाला कर्मचारी भी आना चाहिए क्योंकि कचरा इकठ्ठा रहता है तो जानवर उसे इधर उधर कर देते है हम ये चाहते है की कचरे को उठाने वाले कर्मचारी भी आना चाहिए