सीमा, जवाहर नगर से साँझा कर रही है की उन्होंने जयपुर वाणी पर कई बार कॉल किया हैं सेनेटरी पेड को लेकर पर बात की जिसके लिए उन्होंने कई बार सवाल भी किए है औअर अपनी बात रखी भी है, हाल ही में उन्होंने जयपुर वाणी पर चल रही कॅरियकर्म उड़न योजना के बारे में जानकारी को सुना और उन्होंने अनागवडी पे जाकर इस सुनके बारे में बात की, उन्होंने बतया है की आंगनबाड़ी में उड़ान योजना के तहत पेड मिल रही हैं, जिसके लिए जयपुर वाणी और विभाग को धन्यवाद