राजीव नगर से निशा जयपुर वाणी पर बता रही है कि उनके बस्ती में नालिया बनी हुई है और उन नालियों की सफाई नहीं हुई है जिस से नालियों का कचरा रोड पर ही निकल कर के आ रहा है जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है तो वह लोग चाहते हैं कि उनके यहां पर नालियों की सफाई हो क्योंकि बच्चे रोड पर ही खेलते रहते हैं