मोहना ,कलाकार कॉलोनी से जयपुर वाणी के जरिए अपनी बात साझा कर रही है की हमारे यहाँ कचरे की गाडी टाइम टू टाइम नहीं आती है जिससे हमारे यहाँ कचरा काफी इकठ्ठा हो जाता है जिससे मच्छर हो जाते है और फिर हमें एक साथ दो तीन दिन के कचरे को फेंकना पड़ता है मेरी आप से विनती है की हमारे यहाँ कचरे की गाडी को भेजा जाए |