प्रियंका ,विजय नगर वार्ड नंबर-6 से जयपुर वाणी के जरिए अपनी बात साझा कर रही है की हमारी बस्ती में काफी दिनों से कचरे की गाडी नहीं आती है जिससे हमें बहुत परेशानी होती है और कचरा डालने के लिए हमें काफी दूर जाना पड़ता है और कचरा जगह-जगह फैला रहता है जिससे गंदगी चरों ओर फैली हुई है कृपया कचरे की गाडी भिजवाइए धन्यवाद