न्यू संजय नगर भट्टा बस्ती से शकील jaipur vani बता रहे हैं कि उनकी बस्ती में एक खड्डे वाले शौचालय है वह आए दिन भरते रहते हैं गड्ढे खाली नहीं हो सकते हैं तो वह लोग यह चाहते हैं कि उनकी बस्ती में सीवर लाइन डलवाए जा सके जिससे उनका बार-बार गड्ढे खाली करवाने की समस्या से उन लोगों को निजात मिल सके