सुनीता ,बाबा राम देव नगर से जयपुर वाणी पर अपनी बात साझा कर रही है की हमारे यहाँ कचरे की गाडी नहीं आ रही है और कभी आती भी है तो गाना नहीं बजाते है इससे हमें काफी परेशानी होती है और कचरा हमें खुले में डालना पड़ता है और पानी का प्रेशर भी बहुत कम आ रहा है हम ये चाहते है की पानी का प्रेशर भी बढाया जाये उसके लिए धन्यवाद