सीमा ,जवाहर नगर से जयपुर वाणी के माध्यम से अपनी बात साझा कर रही है की उड़ान योजना के बारे में जानकारी का पता चला की आंगनबाड़ी में सेनेटरी नेपकिन के पैकेट्स दिए जाएँगे यहाँ के लोग जो इसके बारे में जानते है वो मुझसे पूछ रहे है की ये योजना कबसे चालू होगी और कहाँ से चालू होगी और कौनसी आंगनबाड़ी में ये उपलब्ध होगी तथा इसके लिए क्या जन आधार चाहिए या नहीं मैं ये जानना चाहती हूँ की ये कब से चालू होगा ताकि में बस्ती में ये जानकारी दे सकूँ|