पुष्पा पटेल नगर से जयपुर वाणी के जरिये अपनी बात साझा कर रही है की हमारी बस्ती में कचरे की गाडी तो आती है लेकिन नियमित रूप से नहीं आती यह दोपहर को आती है जिससे हमे बहुत परेशानी होती है हम चाहते है की यह गाडी सुबह आए कई बार कचरे की गाडी वाले से बोला भी है लेकिन वो नहीं आता है हमे बताए की इसके लिए हम क्या कर सकते है