मेरा नाम पंकज कुमार है मैं आमागढ़ पर्वत कॉलोनी में रहता हूँ मेरे पास में एक खड्डा है इस खड्डे के अन्दर बहुत सारे मच्छर और गंदगी हो रही है जिसकी वजह से आस पास के लोगों को बहुत बीमारी हो रही है और बीमार पड रहे हें क्रप्या करके यहाँ पर एक दवाई डलवाने का या छिडकाव करने का प्रयत्न करे जिससे मच्छर एवं मख्खी कम हो जाए |