शहीद इंदिरा ज्योति नगर से रमजान जयपुर वाणी पर बता रहे हैं कि उनकी बस्ती में बोरवेल का पानी आता है लेकिन अभी उनकी बस्ती में जो बोलने लगी हुई थी वह खराब हो गई है जिस कारण से उनकीबस्ती में पानी नहीं आ रहा है तो वह चाहते हैं कि उनकी बोरवेल ठीक हो और उनके बस्ती में पानी का सप्लाई हो