राजस्थान राज्य के जयपुर जिला के श्रीराम टीला से सुमित्रा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उनके बस्ती में बोरिंग नाली के अंदर है और नाली काफी भरा हुआ है,उसकी अब सफाई हो गई है। बोरिंग से पानी काफी कम आता है था,इस समस्या को उन्होंने नगर निगम तथा पार्षद को जाकर आवेदन दिया तथा जयपुर वाणी पर रिकॉर्ड कराई थी। जिसका असर यह हुआ कि अब पानी ग्यारह से चार बजे तक आता है जिससे पानी की समस्या से निजात मिली है।