राजस्थान राज्य के जयपुर जिला के इंदिरा ज्योति नगर से नज़मा जयपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहीं है कि उनके बस्ती में कचड़े कि गाड़ी नहीं आती थी। इससे सम्बंधित एक खबर जयपुर वाणी पर रिकॉर्ड कराई गयी। जयपुर मोबाइल वाणी पर खबर रिकॉर्ड होने के बाद इसका असर यह हुआ कि अब समय सीमा पर उनके बस्ती में कचड़े कि गाड़ी नियमित रूप से आने लगी है। इसके लिए वे जयपुर वाणी को धन्यवाद दे रही हैं। इसके लिए वे जयपुर वाणी को धन्यवाद दे रही हैं