दिव्या, कलाकार कॉलोनी से बात कर रही है, जयपुर वाणी के माध्यम से वे साँझा कर रही है की उनकी बस्ती में कचरे की गाड़ी महीने भर से नहीं आरही थी जो अब जयपुर वाणी पे कॉल करने का बाअद से आने लगी है, जयपुर वाणी पे उन्होंने इस बात की शिकायत की थी , अब उसका निदान हो चूका है और वे खुश है।