शांति देवी, जवाहर नगर ३ से बात कर रही है, जयपुर वाणी के माध्यम से वे साँझा कर रही है की उनकी बस्ती में कचरे की गाड़ी आने लगी है, जयपुर वाणी पे उन्होंने इस बात की शिकायत की थी , अब उसका निदान हो चूका है और वे खुश है । जयपुर वाणी पे साँझा कर रही थी की पानी की सेवा अगर बिहार हो जाये तोह अच्छा होगा।