राजस्थान राज्य जयपुर जिला के जवाहरनगर टीला नंबर 4 से रोहित बैरवा जयपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से उन्होंने दिनांक 14/03/2022 अपनी समस्या को जयपुर वाणी पर रिकॉर्ड करवाया था कि उनके क्षेत्र में कचड़े की गाड़ी नहीं आती है और न ही नगर निगम के सफाईकर्मी इस पर ध्यान देते हैं। खबर का असर यह हुआ कि अब उनके क्षेत्र में कचड़े की गाड़ी आने लगी है।जिसके लिए वह जयपुर वाणी को धन्यवाद दे रहे हैं।