राजस्थान राज्य के जयपुर जिला के आमागढ़ पर्वत कॉलोनी से मुकेश रावत ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उनके बस्ती में लोग खुले में कचड़ा फेकते है जिससे काफी गन्दगी फ़ैल जाती है और जानवर भी आ जाते है। जिस्सके लोगों को काफी समस्या होती है वे चाहे है की कचरा खुले मई फेकने पर जुरमाना लगाया जाये।