राजस्थान राज्य के जयपुर जिला के पटेल नगर के रोड संख्या 18 से सुमन जयपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से सूखे कचड़े और गीले कचड़े के बारे में जानकारी देते हुए बताती है कि हमें दो तरह के कचड़े के पात्र का इस्तेमाल करना चाहिए और उस कचड़े के पात्र में एक में सूखा कचड़ा रखना चाहिए और दूसरे में गीले कचड़े को रखना चाहिए। साथ ही उस कचड़े से हम खाद बनाकर खेती में भी इस्तेमाल कर सकते हैं