राजस्थान राज्य के राणा कॉलोनी से मोबाइल वाणी के माध्यम से अनमोल बता रही हैं की बस्ती में कचड़े की गाड़ी नहीं आती है और नाली भी ब्लॉक है। इसके लिए इन्होने कई बार डिपार्टमेंट में आप्लिकेशन दिया है लेकिन कोई सुनवाई नहीं होता है। इसलिए अनुरोध है की कचड़े की गाड़ी बस्ती में भेजिए और नाली की सफाई करने वाला को भी की समस्या का निदान हो सके