राजस्थान राज्य के शक्ति कॉलोनी ामगढ से मोबाइल वाणी के माध्यम से नतीशा बोल रही हैं की इनके यहाँ पानी पर्याप्त मात्रा में नहीं आता है। नलों में पानी प्रेशर से और सही ढंग से नहीं आता है जिसके कारन लोगो को पिने का पानी नहीं मिलता है। यह परेशानी सबसे ज्यादा बनी हुई है।