राजस्थान राज्य के जयपुर जिला के पर्वत कॉलोनी से कोमल कँवर ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उनके बस्ती के लोग कचड़ा खुले में ही फेक देते है। सीवर लाइन भर जाने पर उसकी सफाई भी समय से नहीं की जाती है। गन्दगी के कारण बस्ती में मच्छर भी बहुत भर जाता है जिससे लोग बीमार होते है