मैक्लुस्कीगंज 23 फरवरी 2024 फ़ोटो 1 - जारी प्रेस विज्ञप्ति , आलोक यादव का. जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति व अखबारों में खबर छपने के बाद लातेहार जिला बालूमाथ प्रखण्ड, भगेया पंचायत के भगेया निवासी आलोक यादव, पिता रामप्रसाद यादव ने भी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि जेजेएमपी उग्रवादी संगठन ने जो भी आरोप लगाया है, वह पूरी तरह से बेबुनियाद है. सभी आरोपो को खंडन कर विज्ञप्ति में आलोक यादव ने बताया है कि वह पूर्व में जेजेएमपी संगठन से जुड़ा था, वर्ष 2017 में वह जेल गया, और जेल से छूटने के बाद वह झारखंड सरकार की नीति से प्रभावित होकर विचार धारा से जुड़कर सामान्य जीवन यापन कर रहा है. फिलहाल आलोक यादव अपने गांव भगेया में रह कर सामाजिक कार्यों में लिप्त है, और गांव में ही खेती बारी कर है. आलोक यादव द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति की पुष्टि भगेया पंचायत की मुखिया रोहिणी देवी व ग्राम प्रधान धनराज उरांव ने भी मुहर लगाकर किया है. ज्ञात हो कि जेजेएमपी संगठन के प्रभात जी ने आलोक यादव के विरुद्ध प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा था कि जेजेएमपी संगठन ने आलोक यादव को निकाल दिया है. फिर भी वह व्यवसायियों को फ़ोन कर धमकी दे रहा है और पैसों की मांग कर रहा है. इस बाबत स्थानीय अखबारों में खबर भी छपी थी.