मैक्लुस्कीगंज 28 जनवरी 204 फ़ोटो 1 - जागृति विहार में साइकिल दोस्त की टीम. रांची से 78 किलोमीटर दूरी तय कर मैक्लुस्कीगंज पहुंचा साइकिल दोस्त की टीम. 13 सदस्यीय साइकिल चालकों का दल रांची से चलकर रातू, मांडर, बीजूपाड़ा, चामा होते हुए मैक्लुस्कीगंज पहुंचा. साइकिल दोस्त दल का नेतृत्व हेमंत झा कर रहें. मैक्लुस्कीगंज में दल स्वयं सेवी संस्था जागृति विहार में रुके. मैक्लुस्कीगंज पहुंचने पर साईकल दोस्त दल का स्वागत जागृति विहार परिसर में समजिकर्ता सुशील तिवारी ने सभी को माला पहनाकर किया. तत्पश्चात दल निंद्रा कारीटांड़ स्थित नौ स्वतंत्रता सेनानी स्मारक स्थल पहुंचे, दल के सभी सदस्यों ने स्वतंत्रता सेनानियों के प्रतिमाओं को पर माल्यार्पण कर नमन किया. बातचित के क्रम में साईकल दोस्त दल के लोगों ने एक स्वर में पर्यावरण संरक्षण जागरूकता का संदेश लोगों को दिया. कहा कि वायु, जल और भूमि प्रदूषण कम करने, जैव विविधता की सुरक्षा सुनिश्चित करने व सभी के सतत विकास के लिए पर्यावरण संरक्षण महत्वपूर्ण है. उन्होंने यह भी कहा जितनी संख्या में वृक्ष कट रहे हैं, उसी आधार पर पौधरोपण भी होना चाहिए, लेकिन ऐसा हो नहीं हो पा रहा है. यही कारण है कि पर्यावरण मानव व अन्य जीव जंतुओं के लिए अभिशाप बनता जा रहा है. दूषित पर्यावरण मानव के स्वास्थ्य को प्रभावित करने के साथ तमाम बीमारियों से ग्रसित कर रहा है. हमें यह समझना होगा कि स्वच्छ पर्यावरण ही स्वस्थ जीवन का आधार है. इस अवसर पर मुख्य रूप से मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह, जागृति विहार के सचिव राजेश प्रशांत, सुशील तिवारी सहित दल में राजीव टाक, सुमन प्रसाद, हेमंत झा, संचित प्रसाद, राजीव रंजन त्रिपाठी, वंदना खेमका, गणेश रेड्डी, विनय विभाकर, राकेश अग्रवाल, कुणाल गिलानी, निशा मिंज, अल्फी कुजूर, काली, महादेव राणा अन्य शामिल थे.