मध्यप्रदेश राज्य के राजघर जिला में करि प्रकार की सुविधा नहीं है। मंडी में वाहन खड़ा करने के लिए जगह व् नहीं है

निर्माण में लापरवाही

Transcript Unavailable.

माड़जयप्रदेश राज्य के राजगढ़ जिला से राजेंदर शर्मा मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि सकें की हालत जर्जर होगी है और इस पर जिम्मेदार लोग कोई ध्यान नहीं दे रहे है

मध्यप्रदेश राज्य के राजगढ़ जिला से गोपाल बता रहे है की उनको आवास योजना का लाभ नहीं मिला है

जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

नगर में वार्ड चौदह की मुख्य सड़क पर इन दिनों आस - पास के नालों से गंदा पानी बह रहा है , जिससे रेलवे के निवासियों को काफी परेशानी हो रही है । समस्याओं का सामना करने के बावजूद नगर परिषद इस पर ध्यान नहीं दे रही है । सरकार द्वारा चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान केवल कागजों पर है । इसका प्रभाव जमीन पर कहीं नहीं दिख रहा है । आपको बता दें कि उप्ता मार्ग चंद्रवंशी खाती समाज धर्मशाला तक पहुंचने का मार्ग है , जहाँ हर सप्ताह कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं । कई बार वार्ड के निवासियों ने इस संबंध में नगर परिषद को लिखित में शिकायत की है , लेकिन कोई नहीं सुन रहा है । इस बात की भी हमेशा संभावना रहती है कि नगर परिषद को इस पर ध्यान देना चाहिए ताकि समस्या का समाधान किया जा सके । उरावा नगर परिषद के स्वच्छता प्रभारी अरुण शर्मा का कहना है कि क्षेत्र में कोई जल निकासी नहीं है ।

जाम के कारण बिगड़ते हैं हालात

मेरा नाम शिव सिंह I है जो गाँव लखिमपुरा नयागांव पंचायत खेड़ी पटेल तहसील जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश से है । मैं मनुवर हूँ , मैं कहना चाहता हूँ कि अब तक अपने घर या अपने परिवार के घर पर मैं अटल ज्योति रेखा तक नहीं पहुँचा हूँ । हम अंधेरे में रहते हैं , हम अंधेरे में रहते हैं , हम अपने घरों में दीपक जलाते हैं और दीपक जलाते हैं , लेकिन भारत कहीं नहीं पहुंचा है । इसलिए हमारा घर अभी तक अटल ज्योति लाइट तक नहीं पहुंचा है , इसलिए मेरा मानना है कि हमारे घर को भी अटल ज्योति लाइन तक पहुंचने के लिए परेशानी उठानी चाहिए ।

जिम्मेदार नहीं दे रहे हैं ध्यान