मध्य्प्रदेस राज्य के जिला राजगढ़ से विक्रम मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहे है कि कोरोना के लिए बनाए गए नियमों का पालन वो आज भी सही ढंग से करते है। आगे कह रहे है कि वो आज भी मास्क लगाते है साथ ही अपने हांथों को साबुन से धोते है जिससे कोरोना से बचकर रहा जा सके। विक्रम बता रहे है कि उन्होंने कोरोना के दोनों टीके लगवा लिए है तीसरा टीका के बारे में जानकारी नहीं है। विक्रम कह रहे है कि कोरोना के मरीजों के साथ हमेशा अच्छा व्यहवहार करना चाहिए