मध्यप्रदेश राज्य के बड़वानी जिला के पाटी तहसील से पूनम ने निष्ठा स्वास्थ्य वाणी के माध्यम से बताया कि दिनांक 09-07-2022 को उनके द्वारा निष्ठा स्वास्थ्य वाणी पर एक समस्या रिकॉर्ड करवाया गया था। जिसमे उन्होंने बताया था कि उनका आयुष्मान कार्ड नहीं बन पा रहा था। जिसके बाद मोबाइल वाणी की संवाददाता वीजा सस्ते ने इस खबर को सम्बंधित अधिकारी के साथ साझा किया और उनसे मिलकर बातचीत भी किया। इसका असर यह हुआ है कि पूनम का आयुष्मान कार्ड बन गया है। समस्या का समाधान होने से पूनम बहुत खुश हैं और निष्ठा स्वास्थय वाणी को धन्यवाद दे रही हैं।