रविदास जी का रविदास जी की जयंती 2024 में 24 फरवरी 2024 को मनाई जाएगी कई पुरानी पंडलियों में उन्हें रविदास जी ने रयादास रविदास और प्रेमदास और रविदास के नाम से भी जाना जाता है कहते हैं कि माघ मास की पूर्णिमा को रविदास जी का जन्म हुआ था इसलिए और रविवार के दिन इनका जन्म हुआ था जिसके कारण इनका नाम रविदास रखा गया उनका जन्म माघ माह की पूर्णिमा को हुआ था इस वर्ष जो 2024 में है 24 फरवरी 2024 को रविदास जी की जयंती मनाई जाएगी संत रविदास जी के स्वामी रामानंद जी को कबीर साहेब जी के कहने पर गुरु बनाया गया बनाया गया था जबकि उनके वास्तविक आध्यात्मिक गुरु कबीर साहिब जी थे उनके वास्तविक आध्यात्मिक गुरु और कबीर साहिब जी थे दुखियों के कल्याण हित श्री गुरु रविदास जी का इसका अर्थ है कि रविदास के रविदास के 1433 को हुआ था इस वर्ष संत रविदास जी भक्ति आंदोलन के एक भारतीय रहस्यवादी कवि और संत थे

Breaking news

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

15 November ko Bhagwan birsa Munda ki jayanti per jankari

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर उनके जीवन से जुड़े रोचक किस्सों के बारे में जानिए, जिन्होंने उन्हें लौह पुरुष बना दिया। गुजरात के खेड़ा जिले में 31 अक्तूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म हुआ था। एक किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले पटेल ने अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर भविष्य में खास बन गया

डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता हैं।

राष्ट्र व समाज की सेवा हेतु आपने विचारों की जो पवित्र ज्योत प्रज्ज्वलित की है,वह सदैव हम सबका पथ आलोकित करती रहेगी!

अपने कड़वे प्रवचनों से जीवन जीने का मधुर संदेश देने वाले परम श्रद्धेय मुनि तरुण सागर जी की पुण्यतिथि ! आपने हमेशा अपने वचनों के माध्यम से देश व समाज को दिशा प्रदान करने का कार्य किया है।

साहस की भव्य यात्रा को नमन: शहीद श्री विवेक सिंह तोमर की यादें 11 जनवरी 2023 को, मुरैना के गांव #रुअर अंबाह जिला मुरैना में, शहीद श्री विवेक सिंह तोमर की वीर आत्मा को मोक्ष प्राप्त हुआ। उन्होंने अपने 15 साथी सैनिकों को लद्दाख के कठिन भू-स्थलों में बचाने के उत्कृष्ट प्रयास में अपना जीवन न्योछावर किया। उनका साहस और त्याग सदैव गूंजता रहेगा। शहीद विवेक सिंह तोमर का दुर्भाग्यपूर्ण भाग्य - वह मिट्टी जिसने उनके अंतिम संस्कार की दृष्टि किया, वह इज्जत और स्मृति की ऊंचाइयों की कहानी कहती है। फिर भी, उस ज़मीन पर स्मारक बनाना उनके परिवार के लिए एक चुनौती साबित हो रही है। रुकावटों का सामना करते हुए, वे संघर्ष करते हैं। हमारे वीरों का सम्मान: मुख्यमंत्री शिवराज चौहान की झूटी आश्वासनाएँ मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने हमारे शहीदों का सम्मान करने का आश्वासन दिया है, लेकिन उनके प्रशासन में विसंगतियाँ उत्पन्न हो रही हैं। यह एक उभरती विडंबना है, क्योंकि इसी सरकार राज में हमारे शहीद के भाई, एक विधायक, के मताधिकार में अनादर बरपाया जा रहा है। जिसके चलते उन्हें स्मारक बनवाने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है करणी सेना परिवार सदैव हमेशा अन्याय के खिलाफ लड़ता रहा है और आगे भी लड़ता रहेगा । शहीद विवेक सिंह जी तोमर को उनका उचित सम्मान दिला कर रहेगा शासन प्रशासन तुरंत एक्शन ले कर शहीद विवेक सिंह जी तोमर के स्मारक का कार्य पूर्ण करवाये अन्यथा करणी सेना परिवार का विरोध झेलने के लिए तैयार रहे । ठाजीवन सिंह शेरपुर