किसान का बेटा खेती करने लग गया है जिसमें रेल का उपयोग करके किया जा रहा है
मशरूम कल्चर के बारे में जानकारी
Transcript Unavailable.
गांव आजिविका और हम विषय पर बायोगैस संयंत्र पर विशेष बातचीत के तहत खादी ग्रामोद्योग से एस कुमार सिन्हा जी के साथ विशेष बातचीत
मध्यप्रदेश राज्य के खंडवा जिला से राकेश वर्मा मोबाइल वाणी के माध्यम से फूलचंद से कृषि करने में क्या-क्या सामना करना पड़ता हैं,इस सम्बन्ध में साक्षात्कार लिया है। जिसमें उन्होंने बताया कि कृषि के लिए सबसे महत्वपूर्ण मौसम होता है और मौसम के परिवर्तन के कारण कभी धुप और कभी बारिश इस कारण फसलों का नुक्सान होता है। सोयाबीन और धान काटने का समय है और बारिश हो जाती है तो इस कारण फसलों का नुक्सान हो जाता है। बारिश के कारण नमी आ जाती है और बीज सिकुड़ जाते है और इसे अधिक से अधिक धुप की आवश्यकता होती है। किसानों को अपनी फसलों को उपजाऊ बनाने के लिए खेतों को जोतना होगा। अब गेहूं और चना की बुआई होगी। किसान ही किसान की कठिनाईओं को समजह पाते है वो जानवरों और कीड़ों के दर को हटा कर अपनी खेती करते है और अपनी फसलों का उपज करते है। सरकार द्वारा किसानों को सुविधा मलनि चाहिए।