आदि शंकराचार्य मात्र 8 वर्ष की उम्र में अपने गुरु को खोजते हुए केरल से ओमकारेश्वर आये थे और यहां गुरु गोविंद भगवत्पाद से दीक्षा ली. यहीं से उन्होंने फिर पूरे भारतवर्ष का भ्रमण कर सनातन की चेतना जगाई. इसलिए ओम्कारेश्वर के मान्धाता पर्वत यह 108 फीट ऊंची बहुधातु की प्रतिमा है जिसमें आदि शंकराचार्य जी बाल स्वरूप में है.21-Sept-2023

संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष की 'इंडिया एजिंग रिपोर्ट' 2023 के मुताबिक, हकीकत यह है कि देश में 60 साल से ऊपर की आबादी 2050 तक 10.5 फीसदी या 14.9 करोड़ (1 जुलाई, 2022 तक) से दोगुनी होकर 20.8 फीसदी या 34.7 करोड़ हो जाएगी।

नियमित व अपना वेतन वृद्धि को लेकर खरगोन जिले मे मेंटर (परामर्शदाता )ने मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन दिया

खरगोन में माननीय मुख्यमंत्री जी को नियमित और अन्य प्रमुख मांगों को ज्ञापन दिया

मोबाइल वाणी से प्राप्त जानकारी अच्छी लगती हैं

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

इस अभियान के माध्यम से 15 वर्ष से अधिक वर्ष के अनपढ़ लोगो को बुनियादी शिक्षा मुफ्त में दि जायेगी इस अभियान का उद्देश्य देश में वयस्क साक्षरता को बढाना ओर 2030 तक 100% साक्षरता के लक्ष्य को पाना है।

घर की लक्ष्मी कही जाने वाली बेटियों को चहल-पहल से पूरा घर गूंजता रहता है। हालांकि आज भी कई लोग ऐसे हैं जो लड़कियों को बोझ मानते हैं और उन्हें बेटों से कम सकते हैं। इस रूढ़िवादी सोच से बेटियों को बचाने के मकसद से हर साल सितंबर के चौथे रविवार को अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस मनाया जाता है।