Transcript Unavailable.

लखनऊ फेमस मक्खन मलाई वाला लखनऊ में शिव नाम का व्यक्ति आसपास के गांव से अच्छे स्तर का दूध लाकर उसकी मलाई निकाल कर लोगों को भेजता था वह बहुत भला आदमी था लेकिन उसकी पत्नी ज्योति और लालची थी उसे किसी और की तरक्की अच्छी नहीं जाती थी वह अपने पड़ोसी झांसी से हमेशा लड़ती रहती थी एक दिन उसे गांव का सरपंच जब शिव के दुकान पर आया तो ज्योति शिव के साथ लड़ रही थी यह देखकर सरपंच

पता है तो आपको इस बात की चिंता होगी कि क्या नई शिक्षा नीति के बाद भी आपको अपने बच्चों के नर्सरी में दाखिला कराने को लेकर माता पक्षी करनी होगी और अगर आपके बच्चे 10वीं या 12वीं में पढ़ने वाले हैं तो आपको इस बात की फिक्र होगी कि कॉलेज में दाखिले के लिए क्या आप भी 90 फ्ट से ऊपर अंक लाने होंगे और अगर आपके बच्चे कॉलेज में पढ़ रहे हैं तो आपकी चिंता नौकरी से जुड़ी होगी क्या नई शिक्षा नीति से उन्हें नौकरी तलाश में आसानी होगी है आम जनता ऐसे ही सवालों के जवाब तलाश रही है सबसे पहले शुरुआत स्कूली शिक्षा से करते हैं नई शिक्षा नीति में पहले जो 10 + 2 की बात होती थी आप उसकी जगह सरकार 5 + 3 + 3 + 4 की बात कर रही है पांच का मतलब है 3 साल प्रीस्कूल के और क्लास एक और दो उसके बाद के तीन का मतलब है तीसरी चौथी और पांचवी क्लास उसके बाद तीन का मतलब है छठी सातवीं और आठवीं क्लास और आखिर के चार का मतलब है नवमी दसवीं 11वीं और 12वीं क्लाससाल की उम्र में फॉर्मल स्कूल में जाने लगेंगे अब तक बच्चे 6 साल में पहली क्लास में जाते थे तो नई शिक्षा नीति लागू होने पर भी 6 साल में बच्चा पहली क्लास में ही होगा लेकिन पहले के 3 साल भी अब फॉर्मल एजुकेशन वाले ही होंगे प्ले स्कूल की शुरुआती साल भी अब स्कूली शिक्षा से जुड़ेंगे इसके अलावा स्कूल शिक्षा में एक और महत्वपूर्ण बदलाव है भाषा के स्तर पर नई शिक्षा नीति में तीन लैंग्वेज फार्मूले की बात की गई है इसमें कक्षा 5 तक मातृभाषा लोकल भाषा में पढ़ाई की बात की गई है कि जहां संभव हो वहां कक्षा आठ तक इसी प्रक्रिया को अपनाया जाए संस्कृत भाषा के साथ-साथ तमिल तेलुगू और कन्नड़ भाषा में पढ़ाई पर भी जोड़ दिया गया है सेकेंडरी एजुकेशन में स्कूल चाहे तो विदेशी भाषा भी विकल्प के तौर पर दे सकते हैं

सभी सरकारी ओर प्राइवेट स्कूलों सुबह 9 बजे के बाद ही खुल सकेंगे।

ठंड गिरने के कारण हमारे पशु बीमार हो जाते हैं काम हो जाती है तो आपको प्रॉपर उनकी देखभा लगढ़ प्रभाव डालता है जैसे कि आपकी प्रक्रिया है मुर्गियां है सारे जानवर है वह इससे प्रभावित होते हैं तो सबसे पहले आपको जो ध्यान देने की बात होती है होती है कि पशुओं का आवास प्रबंधन यानी कि उनका सही से आवास प्रबंधन आप करें जिसमें की ऐसी होनी चाहिए जिसमें की ठंडी हवाएं उनको डायरेक्ट ना लगे यानी कि जो उनका आवाज से उसको आप चारों ओर से बंद करने की कोशिश करें खास करके रात के समय में क्योंकि रात में चला जाता है तो ऐसे में पशुओं को सर्दी में जुकाम होने की संभावना बढ़ जाती है छोटे बच्चे होते हैं नुकसान हो सकता है वह डालते हैं या फिर कोई अलग सुविधा आप कर सकते हैं टाइम टाइम पर पानी पिलाई अच्छा से उनका पेट खिलाई तो आपको कभी बेहतर उत्पादन क्षमता उनसे मिलेगी और आपकी शाला होती है उसकी साफ सफाई पर खास करके ध्यान दें क्योंकि अगर वहां पर अगर कीचड़ होगा या फिर कुछ उनको ठंड लग सकती है और बीमार हो सकते हैं तो आपको ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होती है

Transcript Unavailable.

सरकारी नौकरी देने का वादा पूरा करने की दिशा में आज सरकार एक कदम और बढ़ाने जा रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 51000 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र देंगे राष्ट्रीय अभियान के रूप में आयोजित हो रहे रोजगार मिलेगा आज आठवां आयोजन हैदराबाद में होगा जिसमें प्रधानमंत्री हाल ही में सरकारी नौकरी पाने वाले इन लोगों को पत्र प्रदान करेंगे साथ ही प्रधानमंत्री मोदी युवाओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग संबोधित करेंगे

के बारे में हम दोस्तों बात करेंगे कि यूरिया का फसल पर क्या काम है फसल की किस अवस्था परिवर्तन करेंगे तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं दोस्तों उड़िया में 46% नाइट्रोजन पाई जाती है यानी 100 किलो यूरिया में 46 किलो नाइट्रोजन पाई जाती है दोस्तों नाइट्रोजन यानी यूरिया के काम की बात करें तो यह पौधे में हरापन लाता है उत्पन्न में सहायक होता है नहीं पत्तियों का विकास करता है फूलों का विकास करता है सर दोस्तों पीलापन भी दूर करता है इसका प्रयोग से लेकर पुष्पांजलि तक तीन भागों में करके देना चाहिए पाल बनते समय हम फैसले पटे समय उड़िया देने पर उनकी उपज में भारी कमी आती है पलंग के समय या पेट समय यूरिया की मात्रा नए देवेन दोस्तों चावल को छोड़कर बाकी सभी फसलों में यूरिया प्रयोग के शीघ्र बांध सिंचाई कर देनी चाहिए तो चावल में यूरिया प्रयोग करने से पहले सारे खेत के पानी को निकाल देना चाहिए बाद में यूरिया का प्रयोग करना चाहिए बाद में 2 दिन बाद वापस पानी खेत में भरना चाहिए यूरिया का खड़ी बाजार में स्प्रे करने पर बहुत ही शानदार अच्छा रिजल्ट आता है इसके लिए यूरिया की स्प्रे की डोज 6 ग्राम प्रति लीटर पानी के हिसाब से रखें

Transcript Unavailable.

डेमोक्रेसी कहा जाता है लोग या फिर जनता और तंत्र का मतलब होता है शासन जनता का शासन है जिसमें कि देश की सभी सर्वोच्च शक्तियां जो होती है वह वहां की जनता में निहित होती है ठीक है यानी कि वह वहां के जनता होती है अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन के अनुसार जनता के लिए जनता के द्वारा किया गया शान है यानी कि लोकतंत्र में जनता के लिए चलाई जाती है