और मोहन यादव के शपथ ग्रहण के बाद जिस तेजी से अब एक्शन हो रहा है वह भी नजर आने लगा है बुलडोजर बड़ी तेजी से फिर चलने लगा है मध्य प्रदेश में इस बार लेडी अफसर पर हमले माफिया को समझ सिखा दिया गया शुरुआत में मैंने अपने तस्वीर जो देखी आपने उधर जो है वह निकली थी घर पर और उन्होंने रास्ते में ट्रैक्टर ट्रॉली पर अवैध रूप से भेजे जाते हुए देखा था रोकने की कोशिश की थी और जब उन्होंने माइनिंग विभाग के अफसर को भी बुलवाया था तो उसके बाद जो आरोपी थे उन्होंने अफसर पर ही पत्र शुरू कर दिया हमला कर दिया था इस पूरी घटना की बात प्रशासन एक्शन में आया है कलेक्टर के निर्देश के बाद यह बड़ी कार्रवाई की गई है इस पूरी मामले को लेकर एसडीएम जानकारी पकड़ने के समय में घटना घटित हुई थी और उसके पश्चात जो फिर हुई और उसमें जो प्रमुख आरोपी थे
Transcript Unavailable.
जल जीवन मिशन की ट्रेनिंग दि
खंडवा और बुरहानपुर जिले की 157 समितियां अब होगी हाईटेक
Transcript Unavailable.
खरगोन जिला मुख्यालय से लगभग 70 किमी दूर झिरन्या तहसील के बाजार खोदरा में बुधवार 12 बजे आउटसोर्स कर्मचारी रफीक पिता बिलसाराम निवासी रसगांगली (24) को करंट लग गया। घटनास्थल पर मौजूद लोग उसे पिकअप वाहन में दोपहर 2 बजे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में रफीक का प्राथमिक इलाज हुआ। हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर गौरव पाटीदार ने उसे इंदौर रेफर कर दिया है। बिजली लाइन पर काम के दौरान लापरवाही से बिजली सप्लाई का पिछले 4 दिन में जो दूसरा मामला है। चार दिन पूर्व भी हुआ था हादसा
नमस्कार श्रोतागण मोबाइल वाणी केंद्र खंडवा में आपका स्वागत है खरगोन जिले से बड़ी खबर है भीकनगांव की जिनिंग के ओपन शेड में लगी आग:शार्ट सर्किट की आशंका, संचालक बोले- 1500 क्विंटल कपास रखा था, आग पर काबू पाया गया खरगोन भीकनगांव के झिरनिया रोड गोशाला के पास स्थित ,बालाजी ट्रेडर्स के, ओपन शेड में रखे 1500 क्विंटल कपास में सोमवार 4 बजे अचानक आग लग गई। लपटे देख अफरा-तफरी के बीच जिनिंग के अंदर लगे आग बुझाने के संसाधनों से लपटों को शांत करने का प्रयास किया। हालांकि आग भीषण लगी थी। जिस वजह से काबू नहीं पाया गया। कुछ देर बाद नगर परिषद भिकनगांव का फायर-फाइटर पहुंचा। इसके बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने का अभी कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। जांच जारी
रोजगार मेला 21 को खंडवा और 22 को पुनासा में.....
रोजगार मेला 21 को खंडवा व 22 को पुनासा में...
3 दिन मोरटक्का ब्रिज से वाहन प्रतिबंधित
