Mudda hai delivery case ka anganbadi padhe likhe ko ghuma rahi thi aur payment nahin dal raha tha aapane mobile bola tha ki main Khandwa mobile wali
मुद्दा है किसान
लोगो को जागरूक किया गया
जागरूकता कार्यक्रम किया
यहां किसी को पोर्टल से अन्य कर्म से रिजेक्ट कर दिया गया हो और अभी जो अतिवृष्ट मालपुरुष के कारण हमारे फैसले खराब हुई थी उसमें किसी भी प्रकार से जनप्रतिनिधि यहां किसी अधिकारियों द्वारा सर्वे नहीं कराया गया है मैं जानना चाहता हूं कि किसान सम्मन निधि का लाभ नहीं मिल पाया ऐसा लगभग आपको कुछ आईडिया है किसान सम्मन निधि नहीं मिल पा रही है दोनों की नहीं मिल पा रही और आपके बता रहे हैं कि जो फैसले का जो नुकसान हुआ है उसमें कर्मचारी कोई भी आपके अब तक नहीं पहुंच रहा है
नागरिकों को राजनीतिक दलों के चंदे का स्रोत जानने का अधिकार नहीं है । सरकार की तरफ से पेश हुए उनके वकील यानी सॉलिसिस्टर जनरल आर रमन्नी ने यह बात सुप्रीम कोर्ट में कही है। सवाल उठता है कि जब सब कुछ ठीक है, तो फिर चंदे से जुड़ी जानकारी जनता से साझा करने में दिक्कत क्या है? राजनीतिक शुभचिंतक और भ्रष्टाचार पर वार करने वाले राजनीतिक दल की सरकार अगर कहे कि वह जनता को नहीं बता सकती कि उनकी पार्टी को चंदा देने वाले लोग कौन हैं? आज हमारे साथ लखनऊ हाईकोर्ट परामर्श केन्द्र के माध्यम एवं उत्तरप्रदेश कांग्रेस पार्टी के विधिविभाग के कोर कमेटी सदस्य एडॅ इद्रप्रताप सिंह सर के साथ मोबाइलवाणी पर अपनी प्रतिक्रिया साझा की।
किसान का बेटा खेती करने लग गया है जिसमें रेल का उपयोग करके किया जा रहा है
मोबाइल वाणी के माध्यम से गैस सिलेंडर की फॉर्म डालने की खबर सुनकर महिला ने फॉर्म डाला उनके खाते में 450 रुपए की सब्सिडी डल गई महिला द्वारा मोबाइल वाले के वालंटियर को धन्यवाद देते हुए मोबाइलवाणी के बारे में बताया गया
मध्यप्रदेश राज्य के खण्डवा जिला से राकेश वर्मा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से संदीप यादव से बातचीत की। बातचीत में संदीप यादव ने बताया इन्होने 4 अक्टूबर को मोबाइल वाणी पर प्रसारित कार्यक्रम सुना जिसमे बताया जा रहा था कि 450₹ में गैस सिलेंडर का पंजीयन हो रहा है जिसकी अंतिम तिथि 5 नवम्बर है। कार्यक्रम सुनकर इन्होने अपना पंजीयन पंचायत में जाकर करवा लिया है। अब उनके खाते में 450 रुपए की सब्सिडी आ रही है। जिससे वे काफी खुश हैं और मोबाइल वाणी का धन्यवाद दे रहे हैं
पिपराढ डिलीवरी के पैसे 3वर्षों हो के खाते में नहीं डाले
