बीच के लेखक प्रेमचंद जी के बारे में जानेंगे प्रेमचंद जी का जन्म 31 जुलाई 1980 को वाराणसी में हुआ था उनके माता-पिता का नाम आया जाए लाल और माता का नाम आनंदी राय था उनकी पत्नी का नाम शिवरानी देवी था और बहन का नाम सजी राय था और उनके बच्चे का नाम बच्चों का नाम अमित राय कमला देवी श्रीपत राय उनके बच्चे थे साथ ही उन्होंने सो कहानी लगभग एक दर्जन उपन्यास 6 और कई लेखक लिखा उन्होंने कुछ नाटक भी लिखे और कुछ अनुवाद कार्य भी किया प्रेमचंद द्वारा लिखित पुस्तक का नाम गोदान और भाषाओं का अनुवाद हुआ गोदान उनकी कालजली रचना है उन गोदान से सेवा सदन प्रेमाश्रम रंगभूमि निर्मला गण कमी दर्शन उपन्यास और कफ़न कफ़न उसकी रात पंच परमेश्वर बड़े घर की बेटी बुधी काकी बहुत सारी कहानियां भी लिखी उन्होंने