राम मंदिर हमारे देश के उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित है राम मंदिर का दूसरा नाम अयोध्या भी है और साकेत भी है राम मंदिर है यह अयोध्या में 70 एकड़ की भूमि में फैला है राम मंदिर की प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को हुई मंदिर की प्रतिष्ठा हमारे देश के प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी ने की यह दुनिया का चौथा सबसे बड़ा मंदिर है राम मंदिर राम मंदिर में कुल 44 दरवाजे और 392 खंबे है राम मंदिर राम मंदिर में कुल पांच मंडप पहले का नाम नृत्य मंडप रंग मंडप अच्छा मंडप प्रार्थना मंडप और कीर्तन मंडप भी है बनाए गए हैं श्री राम राम जी की पत्नी का नाम सीता था और जो राम जी की पत्नी थी वह गुजरात राज्य के गुजरात राज्य की थी जब माता सीता का हरण हुआ था तूने अयोध्या से बचकर श्री राम श्री राम ही लाए थे इसलिए हमारे देश में दीपावली का पर्व मनाया जाता है जब राम मंदिर जब राम जी लंका से लौटकर अयोध्या आए थे तब इसी की याद में हम सब दीपावली पर्व मनाते हैं