काचीगुड़ा अकोला नरखेड इंटर सिटी को बंद करने का रेलवे ने बनाया प्रस्ताव* *काचीगुड़ा अकोला इंटरसिटी को खंडवा तक बड़ाने की मांग पूर्व में जनमंच ने की थी* *राजनेतिक इच्छाशक्ति की कमी के कारण खंडवा तक नहीं चल पाई थी* इस ट्रेन को अकोला नरखेड़ की बजाय खंडवा चलाना ज्यादा फायदेमंद होगा *जनमंच ने पुन: काचीगुड़ा अकोला इंटरसिटी को नरखेड की बजाय खंडवा तक चलाने की रेलमंत्री से की मांग* काचीगुड़ा से नारखेड वाया अकोला होकर जाने वाली काचीगुडा नरखेड इंटरसिटी रेल गाड़ी क्रमांक 17641/17642 को खंडवा तक किया जाना जरूरी है। सूत्रों ने बताया है कि इस रेलगाड़ी को अकोला से लेकर नरखेड के बीच में बेहद कम समर्थन मिल रहा है, और रेल विभाग को नुकसान हो रहा है, आय कम हो रही है। इस कारण इस रेलगाड़ी को अकोला से नरखेड के बीच में रद्द करने का प्रस्ताव बनाया गया है। बरसों से लाखों रेल यात्रियों की डिमांड है कि काचीगुड़ा अकोला इंटरसिटी रेलगाड़ी 17641/17642 को एक्सटेंशन देकर खंडवा तक किया जाए। इंटरसिटी रेल गाड़ी खंडवा तक आने के बाद इस ट्रेन को जबरदस्त व्यापारी ग्रुप से फायदा होगा। क्योंकि इंदौर, खंडवा से अकोला और हैदराबाद के लिए करोड़ों रुपए का व्यापार होता है। हर दिन बड़ी संख्या में इंदौर और खंडवा के व्यापारी अकोला तथा हैदराबाद जाते हैं। साथ ही साथ खंडवा में ओंकारेश्वर और उज्जैन जैसे बड़े धार्मिक स्थल है जहां पर दक्षिण भारत के हैदराबाद निजामाबाद नांदेड़ हिंगोली अकोला से लाखों लोग खंडवा आते हैं। इसी मार्ग पर शेगाव और बुरहानपुर जैसे बड़े धार्मिक और व्यापारिक स्थल भी आते हैं। इसीलिए काचीगुड़ा नारखेड़ वाया अकोला इंटरसिटी रेलगाड़ी 17641/17642 को खंडवा तक किया जाए। खंडवा में प्लेटफार्म क्रमांक 3 पर इसे खड़ा करने की सुविधा है।जनमंच के चंद्र कुमार सांड और कमल नागपाल ने बताया कि इस ट्रेन को काचीगुड़ा अकोला खंडवा तक चलाया जाना ज्यादा फायदेमंद होगा या फिर इस रेलगाड़ी को हफ्ते में 3 दिन नरखेड चलाया जाए और हफ्ते में 3 दिन खंडवा तक चलाया जाए।इसी मांग को लेकर जनमंच सदस्यों चंद्रकुमार सांड,कमल नागपाल,अनुराग बंसल,ललित चौरे,गणेश कानड़े,सुनील जैन,राजेन्द्र माणिक और नारायण फरकले आदि ने रेल मंत्री को मेल किया।शीघ्र ही सांसद को भी उक्त मांग से अवगत कराएंगे।