मनमोहन कला समिति द्वारा खालवा ब्लाक के ग्राम गुलाई माल में बांस कला केंद्र स्थापित किया गया है यह केंद्र सिर्फ कारीगरी ही नहीं सिखाता है संस्कृति और समाज सेवा की शिक्षा भी देता है और समय-समय पर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर समाज को संदेश भी देता है कोरोना काल में भी बांस कला केंद्र के 23जनजाति कारीगरों ने रक्तदान कर मिसाल पेश की थी आज पुनः20 यूनिट रक्तदान किया है वर्तमान में सिकल सेल की बीमारी को देखते हुए पीड़ित बच्चों की मदद के लिए बांस कला केंद्र गुलाई माल के कारीगरों ने आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया ।