मध्यप्रदेश राज्य के खंडवा ज़िला से राकेश वर्मा मोबाइल वाणी के माध्यम से पवन बातचीत की। बातचीत में पवन ने बताया वे मोबाइल वाणी के नियमित श्रोता हैं वे मोबाइल वाणी में जो भी खबरें चलाई जाती हैं वे सुनते हैं। बदलते मौसम कार्यक्रम सुनने के बाद उन्हें जानकारी मिला कि कृषि को बेहतर कैसे बनायें साथ ही कल्याणकारी सरकारी योजनाओं की जानकारी मिली। किसान अपने फसल के साथ अन्य व्यव्साय जैसे मधुमखी पालन, रेशम किट पालन करके अपनी आय में वृद्धि कर सकता हैं। इस खबर को सुनने के बाद उन्होंने अपने भाई और पिता को खेती करने के नए तरीकों और योजनाओं को बताया क्योंकि आजकल किसान कर्ज में डूब कर काफी परेशान रहते हैं